जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश
संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य द्वारा नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र में घूम रहें 08 छुट्टा गौवंशो को नगर पालिका कर्मियों की मदद से विभिन्न जगहों से पकड़वाकर गो-आश्रय स्थल में संरक्षित कराया गया। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने नगर पालिका क्षेत्र के समस्त पशुपालको को सूचित किया है कि वे अपने पालतू पशुओं को कदापि खुला न छोड़े। उन्होंने बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़कर उन्हें गो-आश्रय स्थलों सहित अन्य स्थानों पर संरक्षित करने की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जा रही है।
Post a Comment