जिलाधिकारी ने कटान प्रभावित ग्राम कल्याणपुर के 66 परिवार को विस्थापित किए जाने का लिया जायजा,दिया आवश्यक दिशा-निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी ने कटान प्रभावित ग्राम कल्याणपुर के 66 परिवार को विस्थापित किए जाने का लिया जायजा,दिया आवश्यक दिशा-निर्देश


 बलरामपुर  जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा ग्राम टेगनहिया मानकोट पहुंचकर कटान प्रभावित ग्राम कल्याणपुर के 66 परिवार को विस्थापित किए जाने का जायजा लिया गया । ग्राम टेंगनहिया मानकोट में राजस्व विभाग द्वारा रुपए 72 लाख 70 हजार की कीमत से लगभग 12 बीघा जमीन क्रय की गई है जहां की कटान प्रभावित ग्राम के 66 परिवारों को बसाया जाएगा जिलाधिकारी द्वारा क्रय भूमि पर विस्थापित परिवारों को बसाए का प्रस्तावित नक्शा देखा गया,विस्थापित परिवारों को विद्युत कनेक्शन, पेयजल कनेक्शन, पानी की टंकी, शौचालय आदि उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विस्थापित होने वाले ग्रामीणों से वार्ता की गई, सभी ने बताया कि अब उन्हें कटान से प्रकोप से निजात मिल सकेगी, सभी ग्राम टेगनहिया मानकोट में रहने को राजी हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बसाए जा रहे ग्राम में पार्क, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग की व्यवस्था का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार बलरामपुर सदर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता जल निगम, ग्राम प्रधान कल्याणपुर, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments