मोहल्ला में निशुल्क चिकित्सा कैंप में 500 मरीजों की सेहत का हुआ जांचजांच के बाद मरीजों को वितरित की गई निशुल्क दवाएं - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मोहल्ला में निशुल्क चिकित्सा कैंप में 500 मरीजों की सेहत का हुआ जांचजांच के बाद मरीजों को वितरित की गई निशुल्क दवाएं

 


मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर नगर के मोहल्ला निबकोनी में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर ज़ाहिद के नवनिर्मित ज़ाहिद हॉस्पिटल  में  निशुल्क चिकित्सा जांच  कैंप लगाया गया है निशुल्क चिकित्सा जांच  कैंप सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक जारी रहा जिसमे कई प्रकार के रोगों से पीड़ित करीब 500 बीमार लोगों ने निशुल्क चिकित्सा के में पहुंचकर अपना इलाज कराया साथ ही साथ बीमार लोगों को उनके बीमारी से संबंधित निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई इस निशुल्क चिकित्सा कैंप में जिले के स्त्री रोग विशेषज्ञ , ई एन टी सर्जन डॉक्टर कयूम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आतिफ रहमान ,डॉ नुजहत शमीम ,डॉ प्रमोद कुमार, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर हाफिजुर् रहमान डॉअनवार, डॉक्टर राबिया खालिद, डॉ इकबाल अहमद ,डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव  व डॉक्टर असलम खान सहित कई डॉक्टरों की टीम भी पहुंची और निशुल्क चिकित्सा केंद्र में आए हुए मरीजों की सेहत का जांच करते हुए उनको निशुल्क दवा देकर  योगदान दिया- बारिश के मौसम के चलते जो लोग निशुल्क चिकित्सा कैंप में नहीं पहुंच सके उन लोगों ने डा जाहिद के मोबाइल पर संपर्क करके अपनी बीमारी के बारे में बता कर निशुल्क परामर्श भी लिया डॉक्टर जाहिद ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा कैंप में हार्ट से संबंधित कई लोगों का ईसीजी और शुगर से संबंधित ब्लड टेस्ट भी निशुल्क कराया गया

No comments