वार्षिक अधिवेशन 34वा RICON 2022" 24-25 सितम्बर 2022 को होगा आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वार्षिक अधिवेशन 34वा RICON 2022" 24-25 सितम्बर 2022 को होगा आयोजित


 कानपुर,इण्डियन रेडियोलोजिकल एण्ड इमेजिंग सोसायटी (IRIA) की उत्तर प्रदेश शाखा तत्वाधान में कानपुर सिटी चैप्टर आई०आर०आई०ए० द्वारा कानपुर शहर में लगभग 12 साल पश्चात वार्षिक अधिवेशन 34th RICON 2022" होटल विजय इन्टरनेशनल में  24-25 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जा रहा हैआयोजन अध्यक्ष डॉ अखिलेश शर्मा एवं आयोजन सचिव डॉ गुरप्रीत सिंह, साइन्टिफिक उध्यक्ष हो साकेत निगम, सिटी चैप्टर अध्यक्ष डॉ देवज्योति देबरॉय, सिटी चैप्टर सचिव डॉ. विकास श्रीवास्तव तथा स्थानीय कमेटी के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम के विशेष वैज्ञानिक सत्र में देश के विशिष्ट विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है।इन दो दिवसीय कार्यशाला में इन्टरवेन्श्यानल रेडियोलॉजी, फीटल मोनिलीग एवं यो अल्ट्रासाउण्ड एम०आर०आई० आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम शोधों एवं गंभीर केसों पर परिचर्चा की जायेगी जिससे अधिवेशन में भाग लेने वाले लगभग 300 डेलिगेट्स अपना ज्ञानवर्धन कर सकेंगे तथा रेडियोलॉजी क्षेत्र में हो रही नवीनतम उपलब्धियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।इस सत्र में विदेश से दो विशेषज्ञ हो निर्विकार दहिया तथा डॉ सुयश मोहनबेसिक न्यूरोएनाटॉमी विषय पर विशेष चर्चा करेंगे।देश के विभिन्न भागों से लगभग 40 सुविख्यात रेडियोलोजिस्ट जिसमें पद्यश्री डॉ हर्ष महाजन, डॉ अशोक खुराना, मैं भूपेन्द्र आहुजा, डॉ भाविन एंकारियाह डॉ शबनम ओवरहॉ पी0के0 श्रीवास्तव, डॉ सुधीर गोखले, डॉ सी० अमरजाय, डॉ एस० प्रदीप, डॉ हेमन्त पटेल, डॉ पुष्पराज भटेले, डॉ संदीप कथाले डरें सिकन्दी लेख, डॉ दिसावल आदि प्रमुख हैं, अपने विशेष व्याख्यानों के माध्यम से रेडियोलॉजी क्षेत्र मे की जा रही नवीनतम शोध एवं जायें प्रणाली के विकास तथा जटिल एवं गंभीर केसों के निदान की विभिन्न तकनीकों पर चर्चा करेंगे।सत्र का उदघाटन 24 सितम्बर को अपरान्ह 2.40 बजे रखा गया है, जिसके मुख्य अतिथि डी०एम० महोदय कानपुर नगर होंगे। कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी आप सभी को सत्र के उद्घाटन समारोह में सादर आमंत्रित करते हैं।


No comments