इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में 14 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में 14 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में चांद के दीदार के बाद दिनांक 9 अक्टूबर को जुलूस ए मोहम्मदी अमनो अमान के साथ मनाए जाने के संदर्भ में समस्याओं का निराकरण के वास्ते 14 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी गोरखपुर को सौंपा गया। 

 जिसमें जिलाधिकारी से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने गुजारिश किया कि इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी अमन व शांति के पक्षधर है और जिला प्रशासन का सहयोग हमेशा करती है इसी क्रम में बारावफात के मौके पर उठाए जाने वाले जुलूसओं के संदर्भ में  तमाम समस्याएं हैं जिसका निराकरण जरूरी है मसलन अमन व शांति के प्रतीक उठने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के जुलूस मार्गों का निरीक्षण जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन स्थानीय पार्षद व मुतवलियों के साथ निरीक्षण कर युद्ध स्तर पर ठीक कराने की व्यवस्था करें। जानकारी देते हुए कमेटी के जिलाध्यक्ष  सैयद इरशाद  अहमद ने जारी एक ज्ञापन में कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर तमाम समस्याएं हैं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था चौकस होनी चाहिए छुट्टा आवारा पशुओं हर चौराहे गलियों पर देखे जा रहे हैं  इनको वहां से हटाने की व्यवस्था करें। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन   समाजसेवी व सभी मुतवलियों वा अमन पसंद लोगों से सहयोग लेकर पर्याप्त इंतजाम करें

जिन मार्गों से जुलूस निकलता है रास्ते में वर्षा के पानी व जलजमाव है व छोटे-छोटे गड्ढे हैं जहां  कीचड़ व गंदगी  है सफाई कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर व्यवस्था कर तत्काल निराकरण कराए जाएं जलूस मार्गों पर गंदगी का अंबार है उसे तत्काल सफाई कराया जाए। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने आगे बताया कि मस्जिद मदरसो इमामबाड़ा जहां से जुलूस निकलता है वहां पर विशेष अभियान चलाकर चूना, ब्लीचिंग पाउडर सभी क्षेत्रों में करा दिया जाए जुलूस ए मोहम्मदी  6:00 बजे सुबह से निकल कर देर रात्रि तक चलता है। 

हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा कि जुलूस मोहम्मदी मे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन को विशेष जिम्मेदारी से अवगत कराया जाए जिन चौराहों पर सी सी कैमरा लगा है या खराब है उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए यातायात पुलिस व्यवस्था चौकस कराया जाए जुलूस मार्गो पर जो भी क्रास गेट  बैनर लगा है उसे  हटा दिया जाए। 

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समद गुफरान, कारी जमील अहमद मिस्बाही, आदिल अमीन, मौलाना तामीर अहमद अजीजी, गुलाम अली खां, अबू नसर सिद्दीकी, अशफाक हुसैन मेकरानी, ख्वाजा अजहरुद्दीन, मोहम्मद आकिब अंसारी, अयान अहमद, गुलाम अली खान, जामिन अली, मकसूद आलम, मोहम्मद मजहर, शमीम अहमद, रफीउल्लाह, मुमताज अंसारी, शकील शाही, इसरार आलम, लड्डन खां, सैयद वसीम इकबाल, मकसूद अहमद, मोहम्मद अनीस एडवोकेट, हांजी नौशाद एडवोकेट, आदिल फिरोज एडवोकेट तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments