आईआईए करेगी सहयोग करें नए उद्यम स्थापित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आईआईए करेगी सहयोग करें नए उद्यम स्थापित


 नए उघमो के विकास एवं नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पनकी साइट 5 उद्योग कुंज स्थित आईआईए भवन में कार्यशाला का आयोजन किया कार्यक्रम में उद्यमियों ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात कही सुनील वैश्य ने छात्राओं से कहा कि आईआईए का प्लेटफार्म सदैव उनके मार्गदर्शन तथा सहायता को तैयार है इसी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आरंभ नाम के एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया था इस मौके पर संस्था ने 30 से अधिक छात्राओं को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी तथा छोटे उद्योग स्थापित करने में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया इस मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर एस पी यादव आईआईएम महिला विंग अध्यक्ष सरिता वहाब प्रोफेसर अनुपमा सुभाषिनी चतुर्वेदी निशा तिवारी सुधा कपूर सुचेता वाही अन्नपूर्णा माधवी गोयल उषा गुप्ता निधि रस्तोगी सहित काफी संख्या में महिला उद्यमी मौजूद रही।  कानपुर चैप्टर अध्यक्ष दिनेश गरासिया ने सभी का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया

No comments