मुंशी पुरवा बरात शाला को खत्म कर पार्किंग बनवाना चाहती है सरकार
विरोध में उतरे सपाई,किया जोरदार प्रदर्शन सपा विधायक हसन रूमी व हाजी इरफान सोलंकी ने संभाली कमान योगी सरकार पर साधा निशाना
कानपुर, घनी आबादी वाले बाबू पुरवा स्थित छावनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-36 मुंशीपुरवामें निर्धनों के वैवाहिक कार्यक्रमों को बिना किसी आर्थिक अतिरिक्त भोज के सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाई गई बारात शाला को पार्किंग में तब्दील किए जाने के नगर निगम के प्रस्तुत प्रस्ताव के विरोध में सपा कार्यकर्ता आज बरात शाला एकत्रित होकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक हसन रूमी व हाजी इरफान सोलंकी ने संयुक्त रूप से किया इस बीच दोनों विधायकों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार गरीबों के विरुद्ध है मुंशी पुरवा व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले धनवान व्यक्तियों की सुविधा के लिए बरात शाला को खत्म कर पार्किंग बनवाना चाहती है। ताकि उन्हें अपनी कारो या दूसरे वाहन पार्क करने मे असुविधा का सामना ना करना पड़े विधायकों का आरोप है कि बारात शाला से सरकार की झोली नहीं भर पाती इसलिए वहां पार्किंग बनवा कर सरकार ज्यादा से ज्यादा धन जुटाने की जुगत मैं लगी है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नगर निगम में प्रस्ताव प्रस्तुत कराया गया। कार्यकर्ताओं में मोहम्मद सादिक वार्ड 73 जाजमऊ दक्षिण ने कहा कि विधायक गरीबों की लड़ाई लड़ रहे है अगर पार्किंग का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो समाजवादी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के विरुद्ध रोड पर उतरकर ईट से ईट बजाने का कार्य करेंगे। धरना प्रदर्शन में कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, विधायक हाजी इरफान सोलंकी, सरवर आलम, रिजवानउद्दीन सिद्दीकी, करुणेश श्रीवास्तव, शादाब, अकील शानू, मोहम्मद सादिक वार्ड 73 जाजमऊ दक्षिण, राजू पंडित, तंजीम अंसारी, दानिश खान,अरशद,दद्दा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment