ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन का वार्षिक अधिवेशन होटल प्रदीप पैलेस गोरखपुर में हुआ सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन का वार्षिक अधिवेशन होटल प्रदीप पैलेस गोरखपुर में हुआ सम्पन्न

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन का वार्षिक अधिवेशन होटल प्रदीप पैलेस विजय चौक गोरखपुर में हुआ। 

जिसमें प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पांडेय ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ने  लाल यादव के निर्देशन में अधिवेशन संपन्न हुई प्रदेश प्रवक्ता ने बताया की ऑल इंडिया मानव अधिकार संगठन मानवसेवा,मानवाधिकार अधिनियम व उसका  हनन की  रोकथाम के बारे में जागरूक किया जिला अध्यक्ष ने बताया की  मानवाधिकार संगठन लोक कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहता है और मानव अधिकार और उसको हनन नहीं होने देने के प्रति प्रतिबंध है महानगर अध्यक्ष राजेश पांडेय एवं जिला मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया । और अपने संबोधन में बताया की विगत वर्षों में कई पीड़ित , प्रताड़ित जनो को न्यायोचित व्यवस्था कराया गया ,प्रासाव पीड़ित महिलाओं को अस्पतालों  में उपचार कराया गया ,जिला अध्यक्ष मो. रजि  ने बताया की केंद्रीय निर्देशन में केंद्र सभी को पद एवं कुछ नए पदाधिकारी ,सदस्य ,एवं अधिवक्ता जनों को सदायता के साथ उनके पदों की संतुष्टी हेतु रिपोर्ट  केंद्रीय नेतृत को भेज दिया गया है ,  

पनने  लाल यादव के निर्देशन में  अधिनियम व उसका  हनन की  रोकथाम के बारे में जाग,जिला अध्यक्ष मो रजी  ने बताया की केंद्रीय निर्देश अनकेंद सभी को पद एवं कुछ नए पदाधिकारी ,सदस्य ,एवं अधिवक्ता जनों को सदायता के साथ उनके पदों की संतुष्टी हेतु रिपोर्ट  केंद्रीय नेतृत को भेज दिया गया है , संगठन को  अवगत कराया गया 13 अगस्त को एम एस आई  इंटर कॉलेज में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा आज का कार्यक्रम बहुत शानदार रह शानदार कार्यक्रम सभी लोगों को बहुत धन्यवाद उपस्थित रहे प्रदेश प्रवक्ता श्री शिवेंद्र पांडे जी जिलाध्यक्ष रजी महानगर अध्यक्ष राजेश पांडे जिला उपाध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहाब हुसैन ,तरिक अंजुम ,संरक्षक सज्जाद अली, अब्दुल हमीद, मोहम्मद अफजल ,डॉ तबरेज, बीडी अंसारी, वसीम खान जोगिंदर साहनी,जिला उपाध्यक्ष मो खालिद, राजेंद्र निषाद ,अनिल जायसवाल ,सुरेंद्र साहनी ,प्रह्लाद निषाद ,मोहम्मद अफजल मोहम्मद खालिद ,सीटू चौधरी, इमदाद इमाम, अली मिर्जा बदरुल हक ,तनवीर आलम, फैसल हुसैन, बीपी मिश्रा ,रंजीत कुमार राय ,आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे इस वार्षिक कार्यक्रम में  संगठन के प्रत्येक सदस्यों को इस  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप सभी लोगों को बहुत धन्यवाद।



No comments