शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा पर धूमधाम से मना आजादी का जश्न बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, गूंजता रहा वंदे मातरम, जय हिंद... का नारा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा पर धूमधाम से मना आजादी का जश्न बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, गूंजता रहा वंदे मातरम, जय हिंद... का नारा

 आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर खुशी और उत्साह से लवरेज दिखे छात्र-छात्राएं और अध्यापक पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का हुआ स्वागत। 


सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न हर तरफ धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मुख्य आकर्षण का केंद्र शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रम रहेl

स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा मे प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण राम अशीष पाठक पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव एवं विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया तथा तिरंगे को सलामी देने के साथ स्वाधीनता संग्राम आंदोलन एवं आजादी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया l ध्वजारोहण के बाद विद्यालय से छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली गई जो सेहरी चौराहा होते हुए पथरा बाजार कस्बा भ्रमण कर वापस विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हो गईl इस बीच छात्र छात्राओं ने जय हिंद, वंदे मातरम, मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, जैसे नारे लगाए तथा 

 पथरा बाजार में समाजसेवी लक्ष्मीनारायण कसौधन परिवार सहित बच्चों पर पुष्प वर्षा की पथरा बाजार निवासी दवा विक्रेता दिनेश चंद्र कसौधन रमेश चंद कसौधन परिवार के साथ बच्चों को पानी और बिस्किट दिए सेहरी चौराहे पर ओम प्रकाश यादव अपने परिवार के साथ बच्चों को बिस्कुट खिलाएं सेहरी चौराहे होते हुए प्रभात फेरी वापस स्कूल पर आकर संपन्न हुआl इसके बाद छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया  l कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरित किया गयाl

इस दौरान कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामकेवल यादव,  विद्यालय के अध्यापक रामकुमार, नंदकिशोर पाठक, चंद्र प्रकाश यादव, दिनेश कुमार यादव, सर्वेश, प्रभात सिंह, रजत सिंह, सुषमा सिंह, आरती पांडे, रेनू राव, सिंधुबाला निरंजनी प्रियंका केवट आदि उपस्थित रहीl आगंतुक विकास चंद्र कौशिक प्रधान महेंद्र चौबे माखन पांडे प्रदीप सिंह बाबा जगदीश दास शिवनारायण प्रजापति रामसेवक चौधरी कौलेश्वर आदि उपस्थित रहेl

No comments