संगीत, अर्चना, पुष्पांजलि, काव्यांजलि कार्यक्रम किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संगीत, अर्चना, पुष्पांजलि, काव्यांजलि कार्यक्रम किया गया



कानपुर,साहित्यिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवम सामाजिक संस्था मानस संगम द्वारा हर वर्ष की भांति तुलसी उपवन में तुलसी जयंती के अवसर पर आयोजित संगीत, अर्चना, पुष्पांजलि, काव्यांजलि कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में अपनी काव्यांजलि से प्रख्यात कवि डॉ. शशि शुक्ला, मुकेश श्रीवास्तव, कोटा से कुँवर जावेद, रंगनाथ , दिलीप दुबे, डॉ. सुरेश अवस्थी जी जिन्होंने 27 देशों में अपनी काव्ययात्रा कर चुके सहित सभी वक्ताओं का प्रथम केंद्र देश की संस्कृति और तुलसीदास जी की भक्ति और निष्ठा द्वारा देश को आज तक जोड़ कर रख रही भावना पर रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में उ. प्र. भा.ज.पा. अध्यक्ष एवम केबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने तुलसी उपवन में स्थापित तुलसीदास जी के विग्रह पर माल्यार्पण किया। 

मुख्य अतिथि के स्वागत में मानस संगम के संस्थापक श्री बद्री नारायण तिवारी जी ने रामनामी पहना कर किया गया एवम मुकुल तिवारी व अभिनव तिवारी द्वारा मानस संगम विशिष्ट तुलसी सम्मान भेंट किया गया, संपर्क प्रमुख  सुरेश जी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अरुण पाठक, हरिद्वार से आए राहुल मेहता, डॉ. रीना आर्या जी का भी रामनामी, माला पहना कर सम्मान किया गया।

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि तुलसीदास जी का जीवन आज के समय तक हमारे देश को रास्ता दिखा रहा है, हमारी संस्कृति को जीवित रखने में तुलसीदास को आज का युग अध्ययन करना आवश्यक है।कार्यक्रम एवम मानस संगम संस्थापक / संयोजक डॉ. बद्री नारायण तिवारी ने तुलसी और तुलसीदास जी का हमारे जीवन के लिए कितने उपयोगी है एवम आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेम भाव को अपने अपने जीवन मे उतारने की बात कही। मुख्य रूप से उपस्थित पवन तिवारी,रविन्द्र शर्मा,मनोज सेंगर,उमंग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments