सपा पर्यवेक्षक को सभी संभावित उम्मीदवारों ने दिया टिकट हेतु आवेदन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा पर्यवेक्षक को सभी संभावित उम्मीदवारों ने दिया टिकट हेतु आवेदन


 समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस वर्ष के अंत में होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं समीक्षा हेतु कानपुर महानगर में नियुक्त किए गए विधायक/प्रभारियों द्वारा आज कानपुर नगर की महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत रामादेवी स्थित डायमंड लान में एक बैठक का आयोजन कर चुनाव की तैयारियों का जायजा तथा समस्त संभावित उम्मीदवारों से आवेदन लिया गया बैठक का नेतृत्व कर रहे सपा निर्वतमान महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व के निर्देशानुसार आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक रविदास मेहरोत्रा विश्वभर यादव तथा चन्द्रप्रकाश लोधी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कानपुर नगर में नगरीय निकाय निर्वाचन के सभी संभावित उम्मीदवारों को चुनाव से पूर्व ही संगठन के निर्देशों से अवगत कराते हुए पार्टी आदेशानुसार संघर्षरत रहने तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन जन ले जाने हेतु कहा गया है इस क्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक में उपस्थित मसवानपुर वार्ड से यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर महासचिव अभिषेक यादव सीटू द्वारा तथा शास्त्री नगर वार्ड से लोहिया वाहिनी के नगर सचिव सुनील यामाहा सहित सैकड़ों उम्मीदवारों द्वारा अपने अपने वार्डों से पार्टी टिकट हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया मुख्य रुप से विधायक इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व प्रत्याशी महाराजपुर विधानसभा फतेहबहादुर गिल पूर्व प्रत्याशी किदवई नगर विधानसभा अभिमन्यु गुप्ता निवर्तमान महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी दीपक खोटे पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता हर्षित श्रीवास्तव मिफताह-उल-हक  उर्फ इशरत ईराकी वार्ड 73 जाजमऊ दक्षिण, जय प्रकाश गुप्ता वाड 12 चकेरी महाराजपुर वि0स0 , रिंकू साहू ,आदि उपस्थित थे!सपा पर्यवेक्षक को सभी संभावित उम्मीदवारों ने दिया टिकट हेतु आवेदन  महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी दीपक खोटे पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता आशीष चन्द्रा,जानू राजपूत,अफजाल, सीबू तिवारी, संतोष यादव, दीपू शुक्ला, राज वर्मा, अभिषेक बाथम, अमित पाल, आजाद,ठाकुर,मिफताह-उल-हक  उर्फ इशरत ईराकी, प्रशांत हर्षित श्रीवास्तव रिंकू साहू आदि उपस्थित थे।



No comments