बारिश से नगर निगम के दावे पानी पानी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बारिश से नगर निगम के दावे पानी पानी


 कानपुर, देर से शुरू हुई बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से नगर निगम के दावो को पानी पानी कर दिया इस साल मानसून देर से आने के कारण शहर में हुई गिनी चुनी मूसलाधार बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुरी तरह जल भराव हुआ मोहल्ले  जलमग्न हो गए। आवागमन में लोगों को जहां दुष्वारियों का सामना करना पड़ा वहीं कई इलाकों में लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए सड़कों पर फैले फिल्ट से अनेक राहगीर फिसल कर चोटिल भी हुए शहर की मुख्य जूता बाजार हालसी रोड भी जलभराव हुआ बारिश बंद होने के बाद कीचड़ व जलभराव बना हुआ है इससे बाजार के दुकानदारों को बदबू मे सांस लेना पड़ रही है व्यापारियों का इस बाजार में आना मुश्किल हो रहा है सुबह दुकान खोलने से शाम बंद करने पर दुकानदार हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं इसके अलावा बकर मंडी, जूही पुल, कंघी मौहाल फूलमती तिराहा, पुरानी शराब गद्दी, सीसामऊ, बेगम पुरवा सिविल लाइंस पावर हाउस उर्सला डफरिन अस्पतालों के सामने जल भरा हुआ। जगह-जगह जलभराव होने से साफ है कि शहर की जल निकासी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।

No comments