चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर दिया सेव द लायन का संदेश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर दिया सेव द लायन का संदेश

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।विश्व शेर दिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में वन्यजीव प्रेमियों ने पैदल (वॉक) कर ‘सेव द लॉयन’ का संदेश दिया। प्राणी उद्यान के प्रवेश द्वार के शेर के बाड़ा तक आयोजित इस वॉक में युवा अपने चेहरे और हाथों पर शेर की पेटिंग बना कर ‘सेव द लॉयन’ का संदेश मुखर कर रहे थे। इस वॉक को प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ योगेश प्रताप सिंह एवं हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने हरी झंड़ी दिखा रवाना किया। 

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में विश्व लॉयन दिवस पर प्राणी उद्यान में सेव द लायन वॉक, पेटिंग एवं संगोष्ठी का आयोजन शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन, वी फॉर पिपुल, रोटरी क्लब मिड टाउन एवं जीबीएस द्वारा आयोजित हुआ। वॉक में अदिति, अन्नपूर्णा एवं प्रियांशी अपने चेहरे को शेर में पेंट कर आगे आगे चल रही थी और प्राणी उद्यान में आए पयर्टकों का ध्यान आकृष्ट कर रहीं थीं। इसके अतिरिक्त सचिन, प्रकाश, अमृता, हर्षिता, अमृता समेत काफी संख्या में युवा एवं एस आर्ट से शिवम गुप्ता अपने हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर शेर की पेटिंग बना कर शामिल हुए। राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेव द लॉयन-सेव द अर्थ का नारा लगाते हुए हाथों में बोर्ड लिए हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, प्राणी उद्यान पशु चिकित्सक डॉ योगेश श्रीवास्तव, हेरिटेज एवियंस से मनीष चौबे, हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र मिश्रा एवं अनुपमा मिश्र, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा, वी फॉर द एनिमल से नितेन अग्रवाल, रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन से अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल, विकास केजरीवाल, आशुतोष अग्रवाल, जीबीएस से अमर ज्वाय सिंह, पर्यावरणविद भुवनेश्वर पाण्डेय, रेंजर राजेश पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, रेंजर चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, पशु चिकित्सक डॉ रवि यादव समेत काफी संख्या में प्राणी उद्यान के जूकीपर एवं अन्य स्टॉफ भी शामिल हुआ। प्राणी उद्यान में आए पयर्टक भी शामिल हुए।

No comments