दरगाह आला हज़रत पर तिरंगा झंडा के साथ आज़ादी के जश्न का किया गया आगाज़ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दरगाह आला हज़रत पर तिरंगा झंडा के साथ आज़ादी के जश्न का किया गया आगाज़

 


बरेली, उत्तर प्रदेश दरगाह आला हजरत स्थित मदरसा मंजर-ए-इस्लाम मे मदरसा छात्रों और मदरसा शिक्षकों ने आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव और घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शान के साथ तिरंगा फिजा मे लहराकर एक खूबसूरत मानव श्रंखला बनाकर देश व विशेषकर रुहेलखंड के स्वतन्त्रता संग्राम के योद्धाओं और वीरो को याद किया। साथ ही इन जबाज़ों की कुर्बानियों का इतिहास भी जाना।

मदरसे के प्रिंसिपल मुफ्ती आकिल रजवी,मौलाना डाक्टर एजाज अंजुम, मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी,मुफ्ती मोहम्मद अफरोज़ आलम,मुफ्ती मोइनुद्दीन खान,मौलाना अख्तर,कारी अब्दुल हकीम,मौलाना मोइन,सय्यद अनवारूल सादात,ज़ुबैर रज़ा खान,मास्टर कमाल,मास्टर इरफान आदि ने जंगे आजादी के इतिहास पर रौशनी डाली और तिरंगे के महत्व पर भी प्रकाश डाला। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस मौके पर दरगाह के सभी उलेमा ने मुसलमानों से आज़ादी के जश्न में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।


No comments