इमाम हुसैन की याद में बांटा लंगर-ए-हुसैनी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इमाम हुसैन की याद में बांटा लंगर-ए-हुसैनी



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व कर्बला के शहीदों की याद में गौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफिज मो. अमन, मो. फैज, वारिस अली, मो. इमरान, मो. जैद, अमान अहमद, रियाज़ अहमद, मो. शारिक, सैफ अली, मो. जैद चिंटू, समीर अहमद, सैयद जैद आदि ने गोरखनाथ, बक्शीपुर, दरगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद नार्मल, दरगाह हज़रत नक्को शाह धर्मशाला बाज़ार आदि जगहों पर लंगर-ए-हुसैनी बांटा‌। वहीं बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर के निकट दरगाह हज़रत मोहम्मद अली बहादुर शाह के खादिमों द्वारा लंगर-ए-हुसैनी बांटा गया।

 इस मौके पर अली गजनफर शाह, बब्लू कुरैशी, आजाद, आसिफ, कासिम, आरिफ, शहजादे, अली अशहर, सैफ, अनस, सद्दाम, सैफी, चंदू, अर्शियान, जान मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

No comments