समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह के अन्तर्गत अपने-अपने कार्यालयों/घरों पर तिरंगा झण्डा फहराकर दूसरो को करें प्रेरित- जिलाधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह के अन्तर्गत अपने-अपने कार्यालयों/घरों पर तिरंगा झण्डा फहराकर दूसरो को करें प्रेरित- जिलाधिकारी

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद के विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें 50 लाख से अधिक लागत के कार्याे की प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं सहित अस्पतालों में दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बनाये जा रहें पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड, स्वास्थ्य कार्यकत्रियों/आशाओं के भुगतान की स्थिति, संस्थागत प्रसव आदि की आकड़ेवार समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार ंिसह से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए श्रम विभाग एवं जिला पूर्ति विभाग के सम्बंधित अधिकारी को सी0एम0ओ0 के साथ अलग से बैठक कर गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 को जनपद में एम्बुलेंस-102 पर 278 कॉल एवं 108 पर 113 कॉल का कोई रिस्पॉन्स नही मिलने के कारणों आदि की समीक्षा करने के निर्देश दिये। पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहें कार्याे की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में ंनई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं गढढामुक्ती से सम्बंधित कराये जा रहें कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा जनपद में कराये जा रहें वृक्षारोपण एवं अन्य विभागों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समीक्षा करते हुए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 15 अगस्त 2022 तक प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत पौध रोपण कराते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण स्थल की जीओ टैगिंग कराते हुए उसे ‘‘हरीतिमा एप’’ पर अपलोड भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के क्रियाशील होने की स्थिति तथा जनपद के ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवनो का ग्राम पंचायत सचिवालय के रूप में सक्रिय करने हेतु उनमें विद्युत कनेक्शन, फर्नीचर, नेट कनेक्टिविटी  आदि की व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गॉवों में अमृत सरोवर से सम्बंधित कार्यो को प्राथमिकता पर कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प में सभी 19 बिन्दुओं पर निर्धारित पैरामीटर पूर्ण कराते हुए प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कराने के निर्देश दिये।

कृषि विभाग के कार्यो/योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों का ई-के0वाई0सी0 अवश्य करा लिया जाय, जिससे उनके आगामी किश्तों के भुगतान में असुविधा न हो। बैठक में जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित मुख्यमंत्री संदर्भ सहित अन्य संदर्भो के निस्तारण में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने यू0पी0पी0सी0एल0, राजकीय निर्माण निगम, सिडको सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आदि के बारे में पूछताछ करते हुए निर्माण कार्यो को पूरा करने में समय सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण कराये, बजट की उपलब्धता होने के बावजूद भी यदि किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने में लापरवाही पायी जायेगी तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समीक्षा बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके।

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, उद्योग विभाग, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, एन0आर0एल0एम0, मत्स्य पालन, सिचाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, विभिन्न पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास, आधार सीडिंग, गोवंशो के संरक्षण एवं भरण पोषण सहित अन्य कार्याे/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। 

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी ‘‘हर घर तिरंगा’’ सप्ताह के अन्तर्गत अपने कार्योलयों पर राष्ट्रध्वज फहराने तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अन्य लोगो को भी राष्ट्रीय ध्वज प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ उनके घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झण्डा फहराने हेतु निर्देशित किया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड लालचन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ओ0पी0 मिश्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।


No comments