हर घर तिरंगा" सप्ताह में घरों एवं प्रतिष्ठानों पर भारतीय तिरंगा फहराने हेतु किया प्रेरित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हर घर तिरंगा" सप्ताह में घरों एवं प्रतिष्ठानों पर भारतीय तिरंगा फहराने हेतु किया प्रेरित

 


संत कबीर नगर आजादी का अमृत महोत्सव’’ की श्रृखला में " युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के सौैजन्य से खण्ड स्तरीय एक दिवसीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता (ओपेन) का आयोजन सरदार पटेल इंटर कॉलेज बघौली के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी द्वारा किया इस अवसर पर संयोजिका, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आराधना द्विवेदी द्वारा बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को बताया गया की आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में हर घर तिरंगा सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें आप सभी अपने घरों पर तिरंगा फहरायें और दूसरों को भी उनके घरों/प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित करें।इस अवसर पर शेषनाथ चौधरी, ब्लाक कमाण्डर बेलहर कला गोरख प्रसाद, राजकुमार उपाध्याय, रविशंकर द्विवेदी, राजेश कुमार सहित अन्य सम्भा्रन्त लोग एवं प्रतिभागी आदि उपस्थित रहें। 


No comments