इस्लाम ज़िंदा होता है हर कर्बला के बाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इस्लाम ज़िंदा होता है हर कर्बला के बाद

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश माहे मुहर्रम शुरु हो चुका है। माहौल सोगवार है। महफिल व मजलिसों के जरिए हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों की कुर्बानी को याद किया जा रहा है। मस्जिदों में 'जिक्रे शोह-दाए-कर्बला' महफिल में हज़रत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शान बयान की जा रही है। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी हो रही है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चहल पहल है। हलुआ पराठा बिकना शुरू हो गया। मोहल्लों में बच्चे ऊंट की सवारी कर रहे हैं। जमुनहिया बाग गोरखनाथ में मुनाजिर हसन, नसीमुल कादरी, इमरान अहमद, मो. उमर, रईस अहमद, अकील, शकील, शहनवाज़, जाबिर, रेसालत हुसैन, जुलकरनैन आदि ने अकीदतमंदों में शर्बत बांटा। मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा इस्टेट में भी चहल पहल बढ़ गई है।


जामा मस्जिद रसूलपुर, मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती, पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में दस दिवसीय महफिल के पहले दिन मौलाना जहांगीर अहमद, मुफ्ती मेराज अहमद, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, कारी शराफत हुसैन, मौलाना मो. असलम, मौलाना अली अहमद ने कहा कि हज़रत सैयदना इमाम हुसैन की कुर्बानी ने दीन-ए-इस्लाम को ज़िंदा कर दिया, इसी लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर कहते हैं 'कत्ले हुसैन असल में मर्गे यजीद है, इस्लाम ज़िंदा होता है हर कर्बला के बाद'। हज़रत इमाम हुसैन इबादत व रियाजत में बडे़ आबिद, जाहिद व तहज्जुद गुजार थे। आप निहायत हसीन व ख़ूबसूरत थे। पूरा-पूरा दिन और सारी-सारी रात नमाजें पढ़ने और तिलावते कुरआन में गुजार दिया करते थे। इमाम हुसैन का जिक्रे खुदावंदी का शौक कर्बला की तपती हुई जमीन पर तीन दिन के भूखे-प्यासे रह कर भी न छूटा। शहादत की हालत में भी दो रकात नमाज़ अदा करके बारगाहे खुदावंदी में अपना आखिरी नज़राना पेश फरमा दिया। 


इसी क्रम में हज़रत मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर, मदरसा जामिया कादरिया तजवीदुल क़ुरआन लिल बनात अलहदादपुर, मदरसा मजहरुल उलूम घोसीपुरवा, मेवातीपुर, मस्जिद फैजाने इश्के रसूल अब्दुल्लाह नगर, मदरसा अहले सुन्नत मदीना तुर रसूल अहमदनगर चक्शा हुसैन,  मस्जिद गुलशने कादरिया असुरन, हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो के निकट, अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद आदि में भी 'जिक्रे शोह-दाए-कर्बला' महफिल हुई। अंत में सलातो सलाम पढ़कर हज़रत सैयदना इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलने व अमनो शांति की दुआ मांगी गई। 


No comments