मा0 मंत्रीद्वय द्वारा कस्तूरबा गॉधी विद्यालय, पानी टंकी चकमदारूल्लाह उर्फ मलोरना, गोआश्रय स्थल एवं संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान का किया गया स्थलीय निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 मंत्रीद्वय द्वारा कस्तूरबा गॉधी विद्यालय, पानी टंकी चकमदारूल्लाह उर्फ मलोरना, गोआश्रय स्थल एवं संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान का किया गया स्थलीय निरीक्षण

 


संत कबीर नगर  मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल, तथा मा0 राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र के साथ जनपद भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

कस्तूरबा गॉधी विद्यालय परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी एवं वार्डन प्रतिभा सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर मा0 मंत्री जी का स्वागत किया। मा0 मंत्री जी द्वारा विद्यालय के छात्राओं से पठन-पाठन, बिजली, खान-पान आदि के विषय में जानकारी प्राप्त किया। मा0 मंत्रीद्वय द्वारा कस्तूरबा गॉधी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं के साथ स्वयं छात्र बन कर शिक्षिका इतिहास विषय से शिक्षा ग्रहण किया और उपस्थित बच्चों को इतिहास के विषय में जानकारी साझा किया। तत्पश्चात मा0 मंत्रीद्वय द्वारा विद्यालय परिसर में आम का वृक्ष लगाया गया। तत्पश्चात मा0 मंत्रीद्वय द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मा0 मंत्रीगण द्वारा बच्चो से पठन-पाठन, एमडीएम भोजन आदि के विषय में जानकारी ली गयी। मा0 मंत्री जी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी त्रिपाठी से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के विषय में जानकारी ली, जिसमें प्रधानाचार्या द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 438 छात्र है, जिसमें से आज 310 छात्र/छात्राएं उपस्थित है। 

तत्पश्चात मा0 मंत्रीद्वय द्वारा उ0प्र0 जल निगम द्वारा पेय जल योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकमदारूल्लाह उर्फ मलोरना विकास खण्ड बघौली में बनवाई गयी पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनो एवं ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिह से पानी टंकी द्वारा हर घर नल के माध्यम से कितने घरों में पानी पहुच रहा है। ग्रामीण जनों एवं प्रधान द्वारा बताया गया कि 95 प्रतिशत घरों में हर घर नल के माध्यम से पानी पहुच रहा है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा ग्राम प्रधान से यह भी जानकारी ली गयी कि ‘‘हर घर नल’’ का कनेक्शन करने हेतु गॉव में खड्न्जों के  किनारें खोदे गये रास्तों को धक दिया गया है कि नही तो ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि खड़न्जों के किनारें-किनारे पाइप ले जाये गया है जिसे बन्द कर दिया गया है। मा0 मंत्री जी द्वारा ग्राम प्रधान एवं सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पानी टंकी की समय-समय पर नियमित साफ-सफाई एवं सभी घरों में अवाध्य रूप से पानी पहुचाने हेतु निर्देशित किया है। 

तत्पश्चात मा0 मंत्रीद्वय द्वारा मड़या स्थित कान्हा गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी ने गोमाताओं के रहने, भूसा, चारा, पानी सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं आदि के बारे में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मा0 मंत्रीद्वय ने गोआश्रय स्थल में विधि विधान के साथ गोमाता की पूजा अर्चना किया, गोमाता का माल्यार्पण कर एवं चन्दन टीका लगा कर आरती की गयी। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने गोवंशो के गोबर एवं मूत्र से जैविक खाद बनाने एवं इसका प्रयोग करने का भी निर्देश दिया। मा0 मंत्री जी द्वारा गोआश्रय स्थल परिसर में नीम का वृक्ष भी रोपित किया गया। इसी क्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा मगहर में संत कबीर समाधि एवं मजार पर जाकर पूजा अर्चन किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान, कबीर एक्सीवेशन, म्यूनरल गैलरी आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा बताया गया कि संत कबीर को मानने वाले पूरे विश्व में है इस अकादमी एवं शोध सस्थान में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं को कबीर दर्शन आदि से जानकारी प्राप्त होगी और संत कबीर के विचारों को व्यवहारिक जीवन में अमल कर आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर महन्थ विचार दास, अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी/ई0ओ0 नगर पंचायत मगहर नवीन श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता आवास विकास परिषद बस्ती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें। 


No comments