मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से नाबालिग को बहला – फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अभियुक्तों05 वर्ष के सश्रम कारावास व 75, 25 हजार रुपये के अर्थदण्ड से किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से नाबालिग को बहला – फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अभियुक्तों05 वर्ष के सश्रम कारावास व 75, 25 हजार रुपये के अर्थदण्ड से किया गया


 संतकबीरनगर मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से नाबालिग को बहला – फुसलाकर भगा ले जाने  के मामले में अभियुक्तों को क्रमशः 10 वर्ष , 05 वर्ष के सश्रम कारावास व 75, 25 हजार रुपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्ष सोनम कुमार द्वारा महिलाओं / बालिकाओं संबंधी अपराधों पर कठोरता से नियंत्रण लगाने एवं अभियुक्तों को अधिकाधिक दंडित कराने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अभियोगों को चिन्हित कराते हुए अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मानीटरिंग सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देश के क्रम में मानीटरिंग सेल की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी के फलस्वरुप  मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 354/2015  धारा 363/366/419/420/467/468/471/120बी/376 भा0द0वि0 व 5(ज)/6 पाक्सो एक्ट के मामलें में दोषसिद्ध अभियुक्तगण नाम पता रवि कुमार पुत्र साधुशरण निवासी बघौड़ा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को धारा 363/366/120(बी) भा0द0वि0 व 5(ज)/6 पाक्सो एक्ट के मामले में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 75000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड न अदा करने पर अभियुक्त को 01 वर्ष के अतिरिक्त कारावास  व अभियुक्त रामकरन पुत्र राजित राम निवासी बघौड़ा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को धारा 363/366/120(बी) भा0द0वि0 के अपराध में 05 वर्ष सश्रम कारावास व 25,000 रु0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड न अदा करने पर 06 माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई विदित हो कि  उक्त अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री को उसके ननिहाल से बहला फुसलाकर भगा ले गए थे । जिसके सम्बन्ध में थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री चतुर्भुज पाण्डेय द्वारा सम्पादित की गयी थी । मॉनिटरिंग सेल द्वारा मिशन शक्ति अभियान 4.0 के अन्तर्गत महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों को प्रभावी पैरवी करते हुये निरन्तर सजा दिलाई जा रही है ।

No comments