गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ,अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान को0 गैसड़ी के नेतृत्व में -कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम उ0नि0 दुर्विजय व का0 राजन यादव द्वारा मामला संख्या 713/21/18 धारा 323/504/506/392 भा0दं0वि0 से संबंधित 01 नफर वारण्टी अभियुक्त 1.गोले पुत्र साधू उर्फ मो0 शफी निवासी पतुली थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को ग्राम पतुली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
Post a Comment