पुलिस अधीक्षक द्वारा मैनसिर तिराहे पर जनसहयोग से लगवाये गए कैमरों का फीता काटकर किया गया उद्घाटन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा मैनसिर तिराहे पर जनसहयोग से लगवाये गए कैमरों का फीता काटकर किया गया उद्घाटन


 संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के क्रम में थाना महुली अंतर्गत मैनसिर तिराहे पर आमजन के सहयोग से लगवाये गये कैमरों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । प्रभारी निरीक्षक महुली के प्रयासों से ग्राम प्रधान मैनसिर श्रीमती हेमलता सरोज के सहयोग से आईपी टेक्नोलॉजी संयुक्त इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरा मैनसीर तिराहे पर लगवाया गया, जो 200 मीटर तक दिन तथा रात में उच्च परिभाषित गुणों से युक्त है, बिजली कटने की दशा में बैटरी वा इनवर्टर लगाया गया है, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फीता काटकर किया गया व ग्राम प्रधान को माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों को अपने-अपने दुकानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया और बताया गया कि कैमरे हमारे 24 घंटे काम करते हैं जिससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है, अपराध होने पर पुलिस के भी सहायक होते हैं यह एक ऐसा यंत्र है जो 24 घंटे कार्य करता है  इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश,  क्षेत्राधिकारी लाइन  राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक महुली श्री रविंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक  मनोज पटेल, उ0नि0 उदय भान मिश्रा, उ0नि0 श्री नत्थू प्रसाद सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।

No comments