स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मण्डल का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सम्पन्न
लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, लखनऊ मण्डल का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं आम सभा आज गन्ना संस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें मण्डल के 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना होने के बाद श्री ए.डी.रत्ना तेजा, महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल नेे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया मण्डल के महामंत्री का0 दिनेश चंद्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा अपने सदस्यों के हित में किए गए कार्यों का ब्योरा दिया विशेषकर करोनाकाल में सदस्यों की हर संभव सहायता एवं पारिवारिक पेंशन मे होने वाली समस्याओं को दूर करने हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। का0 चंद्रा ने बैंक पेंशनरों को होने वाली समस्याओं के निराकरण, स्टेट बैंक में अधिकारियों की पेंशन की विषमताओं एवं पेंशन अपडेशन पर भी प्रकाश डाला और प्रबंधन से यह मांग की कि इन समस्याओं को शीघ्र दूर कर समाधान करें।
मुख्य अतिथि श्री रत्ना तेजा ने एसोसिएशन द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुये कहा कि हम सभी को सेवानिवृत्त होना है, अतः सेवानिवृत्त सहकर्मियों का सदैव सम्मान करना चाहिए’’ उन्होंने अधिवेशन की सफलता की कामना करते हुये आश्वासन दिया कि प्रबंधन द्वारा पेंशनरों की किसी भी समस्या का त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। सभा को भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के महामंत्री द्वय- का0 राजीव सिंह सेंगर, का0 अनुराग श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष द्वय- का0 अनिल कुमार गौतम, ए.के.सिन्हा तथा स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का0 राजेश शुक्ल एवं महामंत्री का0 अखिलेश मोहन ने भी सम्बोधित किया। बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के उप-महामंत्री का0 अतुल स्वरूप ने सभा को सम्बोधित करते हुये बैंक पेंशनर्स विशेषकर स्टेट बैंक पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रबंधन एवं केंद्र सरकार से इनके शीघ्र निराकरण की मांग की। उद्घाटन सत्र के अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक मुकुंद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रबंधन एवं सरकार बैंक पेंशनर्स की न्यायोचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में महामंत्री ने एसोसिएशन की पिछले पांच वर्षों की गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट में प्रकाश डाला तथा वित्तीय आंकड़े प्रस्तुत किए। अंत में कार्यकारिणी का गठन रोहित कुमार, चुनाव अधिकारी के सहयोग से किया गया। अनिल तिवारी,मीडिया प्रभारी ने बताया कि स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, लखनऊ मण्डल की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष-दिनेश चन्द्रा, उपाध्यक्ष-प्रदीप मेहरोत्रा एवं विनोद कुमार अवस्थी, महामंत्री-अतुल स्वरूप, उपमहामंत्रीद्वय-अजय किशोर सक्सेना व जी.सी.अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री-के0के0 सिंह, सचिव (वित्त)-अरुण श्रीवास्तव, उपसचिव (वित्त)-समरबहादुर तथा आयोजन सचिव- अनुपम कुमार को चुना गया, जो आगामी तीन वर्षों तक एसोसिएशन के कार्यकलापों का संचालन करेगी
Post a Comment