अध्यापकों द्वारा अभिभावकों के साथ मीटिंग की जाए, अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया जाए: जिलाधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अध्यापकों द्वारा अभिभावकों के साथ मीटिंग की जाए, अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया जाए: जिलाधिकारी

 


कानपुर,जिलाधिकारी  विशाख जी ने आज  जनपद के  एक मॉडल स्कूल  व  एक अमृत सरोवर का निरीक्षण किया | जिलाधिकारी ने कल्याणपुर कम्पोजिट विद्यालय (मॉडल) जुगराजपुर, सचेण्डी का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की सफाई व्यवस्था व विद्यालय में किए गए  कार्य  का निरीक्षण किया | उन्होंने  बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय, विधालय कक्ष, रसोई घर, विद्यालय प्रांगण  के पाथवे आदि का निरीक्षण किया| विद्यालय का कायाकल्प दिए गए 21 पैरामीटर पर कराया गया है  विद्यालय प्रांगण बहुत ही सुंदर बनाया गया है  | प्रांगण में महापुरषो के चित्र की वाल पेंटिंग कराई गई थी | जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आज विधालय में बनाए गए मध्यान भोजन तहरी को चखा जो बहुत ही टेस्टी बनाई गई थी | 

 जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से कमी नहीं होनी चाहिए|  सभी एबीएसए विधालयो का औचक निरीक्षण करते हुए भोजन, शिक्षा की गुणवत्ता तथा साफ़ सफाई आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाए सुनि‍श्चित कराए |  

 तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विधनू के भैरमपुर गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान मोके पर कार्य होता पाया गया किन्तु कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा था| इस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी निगरानी में कार्य को संचालित कराने के निर्देश दिए और लेबरों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया | उन्होंने कहा की प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य की फोटो ग्राफ उपलब्ध कराए कराए और प्रत्येक स्थिति में कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराए | उन्होंने कहा की जनपद के समस्त  87 अमृत तालाबों की प्रतिदिन के फोटोग्राफ व् उसकी प्रगति उपलब कराते हुए युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए |


No comments