भौती गौशाला में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वृक्षारोपण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भौती गौशाला में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वृक्षारोपण किया


 कानपुर, गौशाला सोसायटी के तत्वाधान में लिए गए निर्णय में प्रदेश की गौशालाओं को वृक्षारोपण प्रेरित करने वास्ते भौती कानपुर शाखा में पंच पल्लव वृक्षारोपण आज सोसाइटी के अध्यक्ष  तिलक राज शर्मा व विधायक  सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ जलवायु को बचाने के लिए मौजूदा सदस्यों को शपथ दिलाई गई! 

  तिलक राज शर्मा अध्यक्ष कानपुर गौशाला सोसायटी ने सदस्यों को कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ यह है कि वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना मानव जीवन को सुखी समृद्धि एवं संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है  सुरेंद्र मैथानी विधायक सदस्य कानपुर गौशाला सोसायटी ने कहा कि आज वर्तमान जीवन में प्रदूषण का स्तर अपने सामान लेवल से कई गुना अधिक बढ़ गया है इससे निजात पाने के लिए एकमात्र तरीका होगा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं अगर हमारे क्षेत्र गांव शहर पेड़ों से घिरे होंगे तब हमें शुद्ध वायु की प्राप्ति होगी और हम स्वस्थ रहेंगे वृक्षारोपण के साथ-साथ बागवानी भी हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हो गई है बागवानी और वृक्षारोपण दोनों एक दूसरे के पूरक है बागवानी लगाने से वृक्षारोपण की स्वतःपूति होती है !कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सर्व श्री तिलक राज शर्मा ,सुरेंद्र मैथानी ,सुरेश गुप्ता ,सुशील तुलस्यान ,पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल ,विश्वनाथ कनोडिया, कृष्ण गुप्ता बब्बू, प्रदीप गुप्ता, नंद किशोर मिश्र लालू ,संजीव दुबे , बी.डी.चंदेल, विवेक सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे और जानकारी राम गोपाल मिश्र मुख्य प्रबंधक ने दी


No comments