जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि जनपद में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि जनपद में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया


 संत कबीर नगर  जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि जनपद में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम सभा उतराल में जूनियर हाई स्कूल व पंडित राम सुन्दर पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विधालय, गोविंदजोत, चॅंदीपुर में आयोजन किया गया। मॉं सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंख्या वृद्वि व इस साल के विषयः 8 बिलियन की दुनियाः सभी के लिए एक लचीला भविष्य की ओर- अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आज दिनांक-11 जुलाई 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चर्चा कि गई। जनसंख्या वृद्वि के कारण व इससे हो रही समस्याओं जैसे मॉंग व आपूर्ति का अनुपात, प्रदूषण, रोजगार इत्यादि पर भी चर्चा करी गई। कार्यक्रम में विधालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, सहायक अध्यापक व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभकरन, बिंदु आदि उपस्थित रहे। 



No comments