पेयजल की समस्या को लेकर सपा विधायकों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेयजल की समस्या को लेकर सपा विधायकों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात


 कानपुर, पेयजल की समस्या को लेकर सपा सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी व आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने जिलाधिकारी से मुलाकात की मुलाकात के दौरान विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पी० रोड, चमनगंज, सफियाबाद, फहीमाबाद, ईदगाह कालोनी, सीसामऊ शराब गद्दी, बशीरगंज, प्रेमनगर व ब्रह्म नगर इलाकों में पीने के पानी की अध्यन्त गम्भीर समस्या है। इन क्षेत्रों में जल संस्थान द्वारा सप्लाई का पानी नहीं पहुँच रहा है । जिससे वहाँ के निवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में कई बार धरना- - प्रदर्शन भी हम लोग कर चुके हैं। मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्या समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग को आदेशित करने का करें जिससे समस्या का समाधान हो सके | अगर सरकार के पास इस कार्य के लिए पैसा नहीं हैं तो मेरी' विधायक निधि' से कार्य वृद्ध से जल्द कराने का कष्ट करें। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि गंगा बैराज से जलापूर्ति सामान्य न होने से पूरे शहर में पेयजल का संकट बना रहता है। अभी भीषण गर्मी में हमलोगों ने पेयजल के बड़े संकट को झेला है। गंगाबैराज की कोई न कोई मोटर अक्सर खराब रहती है, कभी वहां बिजली संबधी फाल्ट हो जाती है, कभी लाइन लीकऐज हो जाती है।  ऐसी स्थिति में कोई सुनने वाला नही है।यूँ तो बैराज से सप्लाई बंद होने पर पूरे शहर में संकट पैदा हो जाता है। परंतु हमारा क्षेत्र धनी बस्तियों में होने के कारण विशेष संकट पैदा होता है। वो टंकिया जो बैराज से फीडर सप्लाई पाती है, मसलन जी.आई.सी. टंकी, कौशिक पार्क टंकी फूलबाग की टंकी, चीना पार्क की टंकी, बैराज बंद होने से विशेष तौर पर दिक्कत में आती है, और जो टंकिया बेनाझाबर से सप्लाई पाती है जैसे हालसी रोड की टंकी, फीलखाना की टंकी, अप्सरा टाकीज वाली टंकी, कैनाल पटरी की टंकी, बांसमंडी की टंकियों में भी बैराज से जब सप्लाई बंद होती है, तो बैनाझाबर से सप्लाई कम हो जाने के कारण वहां भी दिक्कत आती है ।



No comments