आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में वैभवी शुक्ला ने पाये 97% अंक
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है। कार्मेल स्कूल की वैभवी शुक्ला पुत्री सरवन शुक्ला ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल में 97% अंक पाकर माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है बचपन से ही मेधावी रही वैभवी शुक्ला ने कठिन परिश्रम के बाद यह कामयाबी हासिल की है। वैभवी शुक्ला के पिता पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग कार्यालय गोरखपुर के सीआईए प्रभारी के पद पर तैनात है । वैभवी शुक्ला ने बातचीत के दौरान बताया कि वह सिविल सर्विस की तैयारी करेगी। और आईएएस या पीसीएस बनकर देश की सेवा करेगी। वैभवी शुक्ला मैथ में 98% बायोलॉजी में 100% केमिस्ट्री में 97% फिजिक्स में 93% इंग्लिश में 97% अंक हासिल किया।
Post a Comment