पोषक आहार का करें समुचित उपयोग, समाज को क्षयमुक्त करने में दें सहयोग – सीएमओ
संतकबीरनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि भारत को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त किया जाना है। इसमें सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। सभी क्षय रोगी नियमित दवा लेने के साथ-साथ पोषक आहारों का प्रयोग करके क्षयमुक्त हों तथा समाज में अपनी भागीदारी निभाएं। दवाएं बीच में कभी न छोड़ें और न ही किसी क्षय रोगी के साथ कोई भेदभाव करें।
यह बातें उन्होने जिला क्षय रोग अस्पताल में रोटरी क्लब तथा उसकी अनुसांगिक इकाई इनरह्वील क्लब के तत्वावधान में क्षय रोगियों के लिए पोषक आहार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ ए के सिन्हा, असिस्टेंट गवर्नर रामकुमार सिंह, इनरह्वील कलब की अध्यक्ष वन्दना गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष डॉ सोनी सिंह के त्त्वावधान में क्षय रोगियों के लिए पोषक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष डॉ ए के सिन्हा ने कहा कि सभी क्षय रोगी अपने घरों के लोगों की भी क्षय रोग की जांच करवा लें। यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है, ताकि यह रोग प्रसारित न हो सके। क्षय रोग को समाप्त करने में सभी लोगों का सहयोग निरन्तर आवश्यक है। अतिथियों ने क्षय रोगियों के बीच पोषण किट का वितरण किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित आनन्द, रोटरी क्लब के विपिन जायसवाल, विकास गुप्ता, महेश रुंगटा, अनिल श्रीवास्तव और क्षय रोग विभाग की कार्यक्रम की पीपीपी समन्वयक कविता पाठक, सीएचआरई ( सेंट्रल फार हेल्थ रिसर्च एण्ड इनवोवेशन) की काउंसलर सीमा, रामबास शर्मा के साथ ही साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
क्षय रोगियों की करुंगी हर सहायता – सुधा मोदी
इस अवसर पर गोरखपुर से आई हुई रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर सुधा मोदी ने कहा कि क्षय रोगियों की सेवा करना ही उनका मूल ध्येय है। सेवा के लिए टीम के साथ हर समय तत्पर रहेंगे। इस दौरान उन्होने क्षय रोग कार्यालय में अपने मोबाइल नम्बर का पोस्टर भी लगाया तथा क्षय रोगियों से कहा कि वे उनके मोबाइल पर कभी भी सम्पर्क करके कोई भी सहायता प्राप्त कर सकते है।
*हर क्षय रोगी को मिला यह सामान*
क्षय रोगियों को दिए जाने वाले किट बैग में आयरन व प्रोटीन की कमी एक साथ पूरा करने के लिए गुड़ के साथ चना, पेट ठीक रखने के साथ प्रोटीन की कमी को रोकने के लिए एक किलो सत्तू, इसके बाद भी अगर प्रोटीन की कमी पूरी नहीं होती हैं तो इसके लिए एक किलो प्रोटीन पाउडर दिया गया।
*क्षय रोगियों ने ली क्षयमुक्त होने की शपथ*
कार्यक्रम में आए हुए क्षय रोगियों ने क्षय मुक्त होने की शपथ भी ली, साथ ही यह कहा कि वह आने वाले दिनों में पूरी तरह से क्षय मुक्त होकर समाज का हिस्सा बनेंगे। इस अवसर पर बघौली क्षेत्र के निवासी क्षय रोगी महिमा ने बताया कि वह चार माह से दवा खा रही हैं। उन्हें निरन्तर पोषक आहार मिलता है। वह अब काफी अच्छा महसूस करती हैं। खलीलाबाद क्षेत्र के निवासी दिलशाद कहते हैं कि पोषक आहार उन्हें नियमित मिल रहा है। तीन महीने का इलाज पूरा हो गया है। वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं लेकिन चिकित्सक की सलाह के बाद ही दवा बंद करेंगे।
Post a Comment