बारिश की हर बूंद बचाने के साथ नशा मुक्त कानपुर दिवस धूमधाम से मनाया गया...ज्योति बाबा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बारिश की हर बूंद बचाने के साथ नशा मुक्त कानपुर दिवस धूमधाम से मनाया गया...ज्योति बाबा

 कानपुर l औषधि के नाम पर स्कूलों के पास की तंबाकू पान मसाला गुमटी में नशीले पदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है बच्चों को विशेष पुरस्कार योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा खरीदने का लालच दिया जा रहा है बच्चे पुरस्कार लकी कूपन के चलते नशे के लती कब बन जा रहे हैं मालूम ही नहीं चल पाता है उपरोक्त बात अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ व वी फॉर नेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत विश्व मादक पदार्थ निरोधक दिवस 26 जून के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रव्यापी जागरूकता पखवारा के तहत गीता पार्क किदवई नगर में आयोजित परमश्रद्धेय कुलदीपानंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रही अंत में सभी को प्लास्टिक नशा प्रदूषण कुपोषण मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने संकल्प कराया कार्यक्रम में अन्य प्रमुख मंजू शुक्ला शीला महेश्वरी अंजू वशिष्ठ जितेंद्र कुमार संदीप शुक्ला नीतू शुक्ला प्रीति मिश्रा रजनीकांत कटियार अशोक शुक्ला सौरभ चतुर्वेदी इत्यादि थे l



No comments