आर्य नगर विधायक ने शहर व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से की मुलाकात
कानपुर, जगह-जगह जलभराव बजबजाती नालिया , हल्की बारिश में जलभराव का हो जाना ठीक समय पर साफ सफाई ना होना से क्षेत्रीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है क्षेत्र व शहर की समस्याओं को लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई अपने पार्षद साथियों के साथ, नगर आयुक्त (नगर-निगम) से मिलकर मुलाकात की आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि
शहर की नाला सफाई, सड़क निर्माण, स्मार्ट सिटी, वाटर सप्लाई, वेडिंग जोन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के संबंध में वार्ता करी और संबंधित विषयों के समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा।साथ में पूर्व विधायक रामकुमार व पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, मन्नू रहमान, अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. अली, अमित बिल्लू बाल्मिकी, आकाश आदि मौजूद रहे
Post a Comment