एडीएम द्वारा शहर में साफ-सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था का किया गया स्थलीय निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम द्वारा शहर में साफ-सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था का किया गया स्थलीय निरीक्षण


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य के साथ आगामी बरसात के मौसम में शहर में जलभराव से निजात हेतु किये जा रहें प्रयासो का स्थलीय निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में कराये जा रहें कार्यो जैसे- मेहदावल बाईपास से नगर पालिक परिषद के मध्य बन रहें नाली, डाक बंगला के सामने, ईरम फर्नीचर के पास रेलवे लाइन के किनारे पोकलैण्ड से किये जा रहे नाले की सफाई एवं घोरखल रोड पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे नाले की सफाई कार्यो की स्थिति एवं कार्य में प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये अपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि स्टेट ट्रान्सपोर्ट मेंहदावल बाईपास तक कच्चे नाले की खुदाई कार्य आगामी 30 जून 2022 तक प्रत्येक दशा में करा लिया जाए। जिससे शहर में जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।

No comments