तेज रफ्तार अनियंत्रित दो कार में भीषण टक्कर,एक कार में लगी आग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तेज रफ्तार अनियंत्रित दो कार में भीषण टक्कर,एक कार में लगी आग

 


बस्ती तेज रफ्तार अनियंत्रित दो कार में भीषण टक्कर,एक कार में लगी आग हरैया थाना क्षेत्र  के बिजरा जगाऊपुरवा गांव के पास हाईवे पर हुई घटना सडक हादसे की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा पत्रकार प्रमोद ओझा की सूझबूझ से कार सवार ‌सभी लोगो को निकाल  गया बाहर बाल्टी से पानी फेक फेक कर आग पर पाया गया काबू ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल और‌ हरैया पुलिस गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे कार सवार,बाल बाल बचे तेज रफ्तार कार चालक को नींद की झपकी आने से सामने खड़ी कार से हुई जोरदार टक्कर टक्कर के कारण कार से धुआं निकलता देख हाईवे पर मची अफरा तफरी शीशा तोड़ कर निकाले गए कार सवार दो लोग,हाईवे पर बडा हादसा होने टला...

No comments