रामनगर में एक शादी समारोह में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रामनगर में एक शादी समारोह में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा

 


बाराबंकी के नगर पंचायत रामनगर में एक शादी समारोह में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, चपेट में आये दर्जनभर से ज्यादा लोग, विस्फोट में  गंभीर रूप से झुलसे। इन सभी को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया।आज उन्ही पीड़ित लोगों के स्वास्थ का हाल चाल जानने जिला चिकित्सालय बाराबंकी पहुंचे समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी।पीड़ित परिवार बालो से मिलकर हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त की और सीएमएस बाराबंकी से वार्ता करके बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा।हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां कई की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत रामनगर में मोहल्ला धमेढ़ी तीन में अश्वनी तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी की बेटी की बारात आनी थी। वहीं गैस सिलेंडर पर मेहमानों के लिए खाना भी बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर से बहुत तेज लपटे निकलने लगीं और ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आकर दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रूप  झुलस गए। इस हादसे में वह लड़की शैव्या तिवारी पुत्री अश्वनी तिवारी भी झुलस गई, जिसकी शादी होनी थी।वहीं झुलसे हुए लोगों ने बताया कि घर ने शादी का कार्यक्रम था। आज तेल पूजन हो रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव के चलते विस्फोट हो गया और कई लोग झुलस गए। वहीं बाराबंकी जिला चिकित्सालय की एमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने बताया झुलसे हुए लोगों में तीन की हालत अतिगंभीर थी। इसलिये प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सिविल अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। जबकि बाकी लोगों की हालत स्थिर है।

       इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू,तथा चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।


No comments