अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा

 


कानपुर समाजवादी छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित और प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम दिया गया जिसमें  ज्ञानप कलेक्ट्रेट में देना था पर पुलिस ने सर्व धर्म चौक पर रोक कर एस0डी0एम0 ने ज्ञापन लिया 

छात्रसभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जब से  अग्निपथ सेना भर्ती योजना घोषित हुई है युवा और छात्रों में जबरदस्त रोष है जगह जगह तोड़ फोड़ और अराजकता का माहौल है इस योजना में 4 साल के लिए सेना में भर्ती की बात कही गयी है जो युवाओं को मंजूर नही 4 साल के बाद युवा फिर से बेरोजगार हो जाएगा ।

एक तरफ केंद्र सरकार 2 करोड़ रोजगार के वादे से सत्ता हासिल करती है और जब सत्ता मिल जाती है तो 4 साल की नौकरी का झुनझुना दिया जा रहा है समाजवादी पार्टी और छात्रसभा इसका विरोध करती है 

इस योजना को जल्द से जल्द खत्म करने और पुरानी भर्ती योजना को बहाल करने की मांग करते है ।ज्ञापन देने वालो में  सिराज हुसैन , देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित, उदय दृवेदी, सुनील यादव, दीपक गौतम, अभय त्रिवेदी,सुनिधि यादव, सौरभ गुप्ता, शांतनु सिंह गौर,ऋषभ त्रिपाठी, लकी यादव,शिवम कश्यप,फिरोज़ खान,करन यादव, रोहित सिंह , आर्यन यादव  विपिन तिवारी, रोहित सिंह,प्रतीक शुक्ला, डेविड यादव , आदि लोग रहे



No comments