अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड ने ज्ञापन सौंपा
धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
कानपुर, अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के महामंत्री धनीराम पैंथर के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्यपाल प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा! धनीराम पैंथर ने कहा कि देश व प्रदेश में अराजक तत्वों द्वारा गलत बयान बाजी कर महापुरुषों का जिस पर आस्था रखते हैं उन्हें अपमानित करना यह आज के दौर में प्रचलन बन गया है जब भी किसी धर्म या जाति विशेष पर टिप्पणी या अपमान किया जाता है तो अधिकांश समर्थकों का विरोधियों मैं टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जगह पर हिंसा की भी खबर मिलती रहती है, 3 जून 2022 को शहर कानपुर में घटित घटना की हम घोर निंदा करते हैं! हमारी मांग है कि कानपुर शहर में 3 जून को घटित घटना कि हम गोड्डा करते हैं एवं भविष्य में ऐसी दोबारा ना हो इसलिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए! अराजक तत्वों द्वारा गलत बयान बाजी कर महापुरुषों व राज्य के प्रति गलत टिप्पणी कर उन्हें अपमानित करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान महामंत्री धनीरा पेंथर कोषाध्यक्ष पास्टर जितेंद्र सिंह, सफीक सिद्दीकी वरिष्ठ समाजसेवी, सागर रमेश बौद्ध आचार्य चंदन निषाद प्रभु दयाल आदिल कठेरिया, बौद्ध पादरी पप्पू यादव पादरी सैमसंग मशीन आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment