ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारा का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारा का आयोजन


 बाराबंकी, उत्तर प्रदेश ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर विकास भवन रोड स्थित जीएसटी भवन के पास पत्रकार पाटेश्वरी प्रसाद, मनीष सिंह, सौरभ वर्मा, अजय प्रताप सिंह, अनिल यादव, मो. अदीब किदवई, लवकुश शरण आनन्द और विवेक यादव ने भंडारा का आयोजन किया। इस दौरान भण्डारे में कढ़ी, चावल और बूंदी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। नगर पुरोहित पं0 संजय शर्मा ‘चाणक्य‘ ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सांसद उपेन्द्र रावत और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा से भण्डारे की शुरूआत कराई। जिसके बाद उन्होंने भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप‘, गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा, उ.प्र. समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रेया वर्मा, समाजसेवी डॉ विवेक सिंह वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह, डूडा अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, अपर जिला सूचनाधिकारी आरती वर्मा, वन स्टाफ सेन्टर प्रबंधक रूबी श्रीवास्तव, महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला, जिला पूर्ति निरीक्षक अतुल सिंह, इमरान मंजूर, रचना श्रीवास्तव, सभासद देवेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक प्रियंका रावत, जिला महिला चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी विनय पाण्डेय, रेडियो लॉजिस्ट डा प्रदीप कुमार, लैब टेक्निशियन अरविन्द यादव, गजराज वर्मा, भाजपा नेता पंकज गुप्ता ‘पंकी‘, दानिश आजम वारसी, विजय आनंद बाजपेई, पत्रकार महंत बी.पी दास, सतीश श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, सुमंगलदीप त्रिवेदी, रंजीत यादव, शिवशंकर शुक्ला, एडवोकेट महेन्द्र पाल सिंह, अनुपम चौरसिया, रोहित सिंह, अंकित मिश्रा, संतोष शुक्ला, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, दिनेश श्रीवास्तव, आसिफ हुसैन, ज्ञानेन्द्र आर्या, राजेश प्रताप सिंह ‘राजू प्रधान‘, रंजय शर्मा, हरीश मोहन पाण्डेय, कन्हैया यादव सहित सैकड़ों लोग भण्डारे में शामिल रहे और प्रसाद ग्रहण किया।


No comments