अग्निवीर का विरोध अब भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तरों पर भी दिखा
लखनऊ। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की योजना अग्निवीर का विरोध लगातार बढ़ रहा है। विरोध में उतरे युवाओं ने रेलवे संपत्ति व ट्रेनों के बाद अब भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। खबर है कि भाजपा के चार कार्यालयों में तोड़ेफोड़ की गई है।
इसके अलावा बिहार की डिप्टी सीएम और बिहार प्रदेशाध्यक्ष के आवास पर भी आंदोलनकारियों ने पथराव किया है। हालांकि केंद्र सरकर के मंत्रियों के साथ सेना ने अग्निवीर को लेकर युवाओं की भ्रांतियां दूर करने की कमान संभाल ली है। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के द्वारा आक्रोश दिखाया गया है। प्रदेश में 17 शहरों में विरोध प्रदर्शन की सूचना है। बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं हैं।
Post a Comment