अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना जरूरी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना जरूरी

 बार एसोसिएशन हॉल में अधिवक्ता कल्याण सेमिनार में दी गई प्रदेश में लागू सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी




कानपुर बार एसोसिएशन के सहयोग से अधिवक्ता चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत आज बार एसोसिएशन हाल में अधिवक्ता कल्याण सेमिनार का आयोजन हुआ।  

अधिवक्ता कल्याण सेमिनार का उद्घाटन राज्य विधिज्ञ परिषद के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा और बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया ।अधिवक्ता कल्याण सेमिनार के मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता पं रवीन्द्र शर्मा सहित सभी का  माला पहनाकर स्वागत कार्यक्रम आयोजक लीगल पेन के अमित सिंह समीर गोयल संजीव कपूर ने किया । अधिवक्ता कल्याण विषय पर बोलते हुए रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि सन 1974  में प्रदेश में प्रथम अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना के नाम से लागू हुई ।दूसरी 1989 में अधिवक्ता कल्याण निधि योजना रू 150000 की लागू हुई जो पिछले वर्ष बढ़कर 500000 हो गई है योजना के सुलभ क्रियान्वयन हेतु ₹900000000 प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को  अधिवक्ता वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना अंतर्गत के ₹200000 राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा दिया जा रहा है और पिछले वर्ष से लागू नवागंतुक युवा अधिवक्ताओ जो 28 वर्ष तक पंजीकृत होंगे को प्रतिवर्ष बुक्स के लिए ₹5000 दिए जायेंगे इस मद में प्रदेश सरकार द्वारा ₹16000000 जारी किया गया है सहित प्रदेश में लागू सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

 बार काउंसिल उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिवक्ता पेंशन का होना जरूरी है हम प्रदेश सरकार और राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा जो अधिवक्ता कल्याण की योजनाये है के अलावा और नई योजनाएं लाने का प्रयास करें।

अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी ने  कहा कि हम अधिवक्ता पेंशन योजना युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा  कवर योजना और अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम समेत अधिवक्ता कल्याण कारी योजनाओं को लागू कराने के लिए राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन बुलाया जाएगा।

प्रमुख रूप से हेमन्त तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसो भानु प्रसाद द्विवेदी सी के सर्राफ के के यादव मो कादिर बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार अवधेस कश्यप राजेश कुमार राम मिलन पाल मो तौहीद बी के दास जितेंद्र कुमार प्रियम जोशी आदि रहे।


No comments