वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 94000 अभ्यर्थियों ने वायुसेना की वेबसाइट परवायु- अग्निवीर के लिए किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 94000 अभ्यर्थियों ने वायुसेना की वेबसाइट परवायु- अग्निवीर के लिए किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 


आकाश सिंघल

गौरतलब है कि कई राजनीतिक दलों ने इसका घोर विरोध किया। सरकारी नीतियां के खिलाप विरोध प्रदर्शन किए। सबसे अधिक करोड़ों रुपए का रेलवे का नुकसान किया गया। अब आप लोग देखिए इतने कड़े प्रदर्शन के बाद भी  बेरोजगार युवाओं ने इतनी भारी संख्या में  पंजीकरण किए हैं । अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्रिनवीर बनने के लिए पिछले तीन दिनों में कुल 94,281 आवेदन आ चुके हैं. वायुसेना के मुताबिक, 27 जून यानि सोमवार सुबह 10.30 तक कुल 94,281 अभ्यर्थियों ने वायुसेना की वेबसाइट पर वायु-अग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण कर चुके हैं. 24 जून की सुबह ऑनलाइन आवदेन शुरु हुआ था जो 5 जुलाई तक चलेगा.  आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत ये पहली भर्ती प्रक्रिया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत थलसेना और नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरु होगा.



अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर चाल साल के लिए की जाएगी. बता दें कि अग्निवीर वायु किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग भारतीय वायु सेना में एक अलग रैंक होगी. हांलाकि, भर्ती के बाद चार साल की सेवा पूरी करने के बाद वायु अग्रिवीर को भारतीय वायु सेना में परमानेंट नौकरी करने के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा.
हमारा मानना है कि जो बच्चे १०वीं व १२वीं की परीक्षा दे चुके हैं उन्हे अग्निवीर योजना में शामिल होना चाहिए।
    आईए हम आपको बताते हैं कि इसके क्या क्या लाभ हैं?यह ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्रो के लिये एक महात्वाकांक्षी योजना है।

1.  4 साल की ट्रेनिंग (छ: माह प्रशिक्षण + साढ़े तीन वर्ष सेवा)।
2.  ₹21000 से 26000 तक प्रति महीना वेतन और देशभक्ति का जज्बा लिए स्वाभिमान व सम्मान के साथ जीने का सुनहरा अवसर।
3.  साल में 30 दिन की छुट्टी।
4.   चार वर्ष के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर सेना में परमानेंट नौकरी।
5.  4 साल बाद अगर ट्रेनिंग में पास नहीं होते हैं तो 12 लाख एकमुस्त पेमेंट ।
6.  4 साल के ट्रेनिंग में खाना, पीना, रहना, मेडिकल सबकुछ फ्री।
7.    4 साल में टोटल पेमेंट 23 लाख 47 हजार₹ मिलेगा ।
8. 10वीं पास छात्र को 12वीं का सर्टिफिकेट मिलेगा ।
9.  कोई भी सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण।
10. आधार कार्ड,  रोजगार पंजीयन, 10वी का सर्टिफिकेट, बैंक खाता, निवास व जाति प्रमाण पत्र।
11.  17 से 23 वर्ष के लड़का एवम लड़की को लिया जाएगा।
12.  1जुलाई से बाकी दो सेना के लिए आवेदन होने वाले हैं
13.  10 लाख लोगों की नियुक्ति की जाएगी तीनो सेना (थलसेना, नौसेना, वायुसेना) में।
ये सभी होनहार बच्चों को लाभ मिलेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन
10वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में 50 फीसदी नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 250 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी. 


No comments