नियुक्ति, स्थायीकरण, एसीपी, पंजीकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट संघ का निदेशालय पर जोरदार धरना कल भी जारी रहेगा धरना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नियुक्ति, स्थायीकरण, एसीपी, पंजीकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट संघ का निदेशालय पर जोरदार धरना कल भी जारी रहेगा धरना

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ के बैनर तले आज इंदिरा भवन स्थित आठवें तल पर निदेशक होम्योपैथिक कार्यालय के समक्ष उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक फार्मेसिस्टो ने जोरदार धरना देकर पूरे दिन नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की । धरने का नेतृत्व अध्यक्ष हरीश्याम मिश्रा और महामंत्री शिव प्रसाद द्वारा किया गया । धरने में विभिन्न जनपदों के फार्मेसिस्टों ने हिस्सा लिया । धरने को फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भी समर्थन देते हुए संबोधित किया फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव महामंत्री अशोक कुमार उपाध्यक्ष ओपी सिंह जिला सचिव जीसी दुबे ने भी संबोधित करते हुए संघ की मांगों को जायज बताया

महामंत्री शिवप्रसाद ने बताया कि अभी तक संवर्ग में एक भी उच्च पद सृजित नहीं है जिससे फार्मेसिस्ट के पद पर सेवा में आने वाला व्यक्ति फार्मेसिस्ट के पद से ही सेवानिवृत्त हो जाता है जिस के कारण अत्यंत मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है । फार्मेसिस्ट कई कई अस्पतालों का चार्ज देख रहे हैं, 420 पदों पर भर्ती होने के लिए 2019 से अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रक्रिया की गई, रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्तियां नहीं की जा रही है जिसके कारण पद रिक्त पड़े हुए हैं । कार्य का बोझ बढ़ा हुआ है सभी ने नियुक्तियों को तत्काल करने की मांग की ।वही कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार प्रत्येक कार्मिक को परिवीक्षा अवधि के उपरांत स्थायीकरण किया जाना अनिवार्य प्रक्रिया है, लेकिन होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट संघ द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी स्थायीकरण नहीं किया जा रहा है, स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अधिकांश फार्मेसिस्टों  को 10 16 26 वर्ष पर  एसीपी अभी तक प्रदान नहीं की गई है जिससे बड़ी आर्थिक हानि हो रही है । पंजीकरण के संबंध में स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है । चिकित्सक की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्ट  मरीजों को देखने का कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई प्रभार भत्ता नहीं मिलता । इस प्रकार अनेक मांगे शासन स्तर और  निदेशालय स्तर पर लंबित बनी हुई है,  जिस पर लगातार ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया लेकिन निदेशक द्वारा कोई कारवाई ना करने के कारण मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है ।

शिव प्रसाद महामंत्री धरने में संगठन के अन्य सदस्य उपाध्यक्ष परमानंद यादव जौनपुर उपाध्यक्ष परमानंद यादव जौनपुर के मंडल अध्यक्ष सचिव राम रतन सिंह हर्षवर्धन सिंह बहराइच जिले के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार वर्मा गोविंद कुमार मनोज कुमार वर्मा जवाहरलाल विजय प्रताप विवेक मिश्रा गाज़ीपुर जनपद के लखनऊ यअभय सिंह लखनऊ जनपद अध्यक्ष सचिव अरविंद कुमार संतोष रावत रामसकल कार्यकारिणी सदस्य वह संतोष कुमार पटेल दुष्यंत कुमार सिंह अश्वनी कुमार यादव रंजीत यादव फार्मासिस्ट पद के नियुक्ति प्रतीक्षा रत अभ्यार्थी का भी धरना में सराहनीय योगदान रहा

No comments