8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया प्रेस वार्ता
सन्तकबीरनगर केंद्र में भाजपा सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव और सदर विधायक अंकुर तिवारी सहित तमाम भाजपाइयों ने एक साथ पुस्तक का विमोचन करते हुए मीडिया के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण योजना के तहत कार्य करते हुए समाज के अंतिम पायदान अंतिम लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है, शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना, हर घर को नल से जल योजना , पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, जिसको पूरी मजबूती के साथ विकास की रफ्तार को नित्य निरंतर आयाम देते हुए अग्रसर हो रही है, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जो काम 70 वर्षों में नहीं हो पाया उसको हमारी सरकार पूरी करके दिखाया , हमारे लोगों द्वारा विकास के साथ-साथ सबका साथ सबका विश्वास सब के विकास के साथ कार्य करते हुए आने वाले भविष्य में विश्व गुरु बनेगा, विधायक श्री तिवारी ने कहा कि खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की लिए मैं प्रदेश और देश के माननीयों के संपर्क में लगा रहता हूं और हर तरह से मेरी कोशिश रहेगी शासन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं हमारी क्षेत्र की जनता को अंतिम पायदान तक प्राप्त हो रहा है या नहीं बीच में बिचौलियोंऔर दलालों की खैर नहीं होगी , साथ ही साथ रेलवे अंडरपास तथा रोडवेज के लिए संबंधित मंत्री जी के संपर्क में हूं और इस आशा और विश्वास के साथ कि मेरे जनपद को जल्द ही रोडवेज मिल जाएगा, साथ ही साथ अपने वार्ता के दौरान माननीय विधायक जी ने कहा कि मैं अपनी तरफ से जनपदीय अधिकारियों को साफ-साफ बताया है कि अधिकारी भी पूरी तरह से अपने काम में तल्लीन हो जाए जिससे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके उन्होंने मीडिया से भी अपील किया है कि सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार और सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जाए जो लोग योजना का लाभ नहीं पा रहे हैं वह लाभ ले सके
Post a Comment