गुस्ताखे रसूल नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एम.एस.ओ ने किया 3 जून को कानपुर बंद के ऐलान का समर्थन
कानपुर - देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया कि कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने बताया कि विगत 26 मई 2022 को तिमेसन नाउ न्यूज़ चैनल पर डिबेट मे भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा हम मोमिनों के दिलों की धड़कन, हमारी आन-बान-शान, पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और उम्मुल मोमेनीन हज़रते आयशा रज़ी अल्लाहु अन्हा की शान में गुस्ताखी की थी जिसके बाद से हिन्दुस्तान के हर सूबे हर शहर में उसके खिलाफ थानो में तहरीर देकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है शहर कानपुर में भी कई तन्ज़ीमो ने अलग अलग थानो में तहरीर दी है मगर अभी तक गुस्ताखे रसूल नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी नही हुई हैं।
जौहर एसोसिएशन द्वारा 3 जून 2022 को कानपुर बंद का ऐलान किया गया है जिसका एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट समर्थन करती हैं।
बरकाती ने आगे कहा कि हम कानपुर के सभी गुलामाने मुस्तफा से गुज़ारिश करते हैं कि 03 जून 2022 को अपने आका के नाम पर कुर्बान कर दें और अपना कारोबार / दुकानों को बंद करके खामोश एहतिजाज दर्ज करायें।
Post a Comment