पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना आदेशानुसार आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना आदेशानुसार आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

 


बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्रा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात के कुशल नेतृत्व में-

 थाना को0 देहात पुलिस टीम उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा हे0कां0 सोनू जायसवाल ,कां0 रणविजय सिंह, कां0 पुष्पेंद्र वर्मा ,कां0 मनोज गुप्ता, कां0 देवेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0-153/22 धारा-304 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त 1.अनवर पुत्र इस्माइल 2.रफीक पुत्र हबीब 3.नफीस उर्फ काले पुत्र शब्बीर 4.राम भवन उर्फ भवने यादव पुत्र चतुर नि0गण हरिहरगंज बाजार थाना को0देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।


गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण


1.अनवर पुत्र इस्माइल 2.रफीक पुत्र हबीब 3.नफीस उर्फ काले पुत्र शब्बीर 4.राम भवन उर्फ भवने यादव पुत्र चतुर नि0गण हरिहरगंज बाजार थाना को0देहात जनपद बलरामपुर

गिरफ्तार कर्ता टीम

1.उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा

2.हे0कां0 सोनू जायसवाल

3.कां0 रणविजय सिंह

4.कां0 पुष्पेंद्र वर्मा

5.कां0 मनोज गुप्ता

6.कां0 देवेंद्र प्रताप सिंह

No comments