21 जून 2022 को जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा भव्य आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

21 जून 2022 को जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा भव्य आयोजन

 


संत कबीर नगर आजादी का अमृत महोत्सव’’ की भावना के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2022 का आयोजन जनपद के हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में किया जायेगा।  इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल हीरालाल इण्टर कॉलेज प्रांगण का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग साधकों,  विशिष्ट अतिथियों, महिलाआ,ें बच्चों  के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो और सभी योग साधकों को 06 बजे कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुुमार मौर्य को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई, दुरुस्त किया जाए, शौंचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना जरूरी है जब हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, प्रगति करेगा इसके लिए जनपदवासियों को आठवां विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मोहन झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रधानाचार्या राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज निशा यादव, उप प्रधानाचार्य अरूण कुमार ओझा, सचिव स्काउट गाइड रवि प्रकाश श्रीवास्तव, प्राचार्य डायट ओंकारनाथ मिश्र, एन0सी0सी0 शिक्षक च्रन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, स्काउट शिक्षक मुकेश वर्मा, सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।



   

No comments