समर यूथ फेस्टिवल - 2022 " नो टर्निंग बैक का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समर यूथ फेस्टिवल - 2022 " नो टर्निंग बैक का आयोजन

 


कानपुर, असम्बली ऑफ बिलीवर्स चर्च इन इंडिया एलनगंज द्वारा दो दिवसीय समर यूथ फेस्टिवल - 2022 " नो टर्निंग बैक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन "स्वागतम् गीत एवं नृत्य के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथी "बिशप लविन मुरार (गोरखपुर) "भी उपस्थित थे। जवानों ने कार्यक्रम में बढ़ चंद कर भाग लिया जिसमे राजिस्थानी नृत्य, स्पेशल गीत, लघु नाटिका, स्तुति आराधना के गीत, खेल एवं बच्चों के बिच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन से असेम्बली ऑफ बिलीवर्स चर्च इन इंडिया ऐलेनगंज के पादरी. वा. हनूक स्टीफन (जौनी) द्वारा किया गया, जिनके साथ सिस्टर रजीना स्टीफन, जौरआ, भाई हैनरी, भाई हैरल्ड भाई दीपक, ऐंलन, अनिकेत भाई सैमुअल, सिरिल, पादरी डायमंड यूसुफ , बहन रंजीता, साक्षी वन्दना, आरती, मार्क, सोनम ऐन गलोरी भी मौजूद थे !


No comments