जिले की 10 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों को कायाकल्‍प अवार्ड, पीएचसी परसा झकरिया को जिले में पहली रैंक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिले की 10 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों को कायाकल्‍प अवार्ड, पीएचसी परसा झकरिया को जिले में पहली रैंक

 

संतकबीरनगर, कायाकल्‍प अवार्ड स्‍कीम तहत वित्‍तीय वर्ष 2021- 22 के अन्‍तर्गत प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों ( हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर सीएचसी, यूपीएचसी तथा हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर उपकेन्‍द्रोंन


के एक्‍सटर्नल व इंटर्नल असेसमेण्‍ट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाली स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के कायाकल्‍प अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है। इसके अन्‍तर्गत जिले की 10 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों को यह पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है। जिसमें हेल्‍थ वेलनेस सेण्‍टर पीएचसी परसा झकरिया को जिले में पहला स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। उसे 2 लाख रुपए पुरस्‍कार के रुपए में मिलेंगे।

यह जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ इन्‍द्र विजय विश्‍वकर्मा ने बताया कि 83.4 अंक के साथ परसा झकरिया को पहला स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। इस इकाई को दो लाख रुपए मिलेंगे। वहीं पीएचसी बघौली, हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेण्‍टर पीएचसी चुरेब, हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर पीएचसी परसा पाण्‍डेय को सान्‍त्‍वना पुरसकार मिला है। इन स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों को 50 – 50 हजार रुपए पुरस्‍कार के रुप में मिलेंगे। जबकि नगरीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की श्रेणी में यूपीएचसी मगहर को उपविजेता का पुरस्‍कार मिला है। जिले के चार प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, चार हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर तथा दो नगरीय स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को कायाकल्‍प अवार्ड मिला है। उन्‍होने कायाकल्‍प अवार्ड से पुरस्‍कृत होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के अधीक्षकों के साथ ही समस्‍त स्‍टाफ को शुभकामनाएं दीं तथा और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। जिन स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों को पुरस्‍कार नहीं मिला है उनसे अपनी सुविधाएं बेहतर करके पुरस्‍कार के लिए प्रेरित किया। जिला क्‍वालिटी कंसल्‍टेंट डॉ अबू बकर ने भी पुरस्‍कार मिलने पर खुशी जताई तथा आगे और भी इकाइयों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करके अधिक से अधिक कायाकल्‍प अवार्ड प्राप्‍त करने की बात कही।

स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के कायाकल्‍प अवार्ड प्राप्‍त करने पर क्‍वालिटी एश्‍योरेंस के नोडल एसीएमओ डॉ मोहन झा, डीआईओ डॉ एस रहमान, एसीएमओ वीबीडी डॉ वीपी पाण्‍डेय, जिला सर्विलासं अधिकारी डॉ आर पी मौर्या, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा, जिला कार्यक्रम प्रबन्‍धक विनीत श्रीवास्‍तव, डीसीपीएम संजीव कुमार सिंह ने भी प्रसन्‍नता जाहिर की और सभी को बधाई दी।

 

*चार हेल्‍थ वेलनेस सेंटर को भी कायाकल्‍प अवार्ड*

जिले के चार हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर को भी कायाकल्प अवार्ड मिला है। इसमें हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेण्‍टर सीहटीकर को जिले में पहली रैंक मिली है तथा उसे 1 लाख रुपए का अवार्ड दिया जाएगा। वहीं बेलौली को दूसरी रैंक के साथ 50 हजार रुपए का पुरस्‍कार, भागवतनगर को तीसरी रैंक के साथ 35 हजार व छपरा मगरबी को सान्‍त्‍वना पुरस्‍कार के रुप में 25 हजार रुपए मिलेगे।

*दो नगरीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भी पुरस्‍कृत*

जिले के दो नगरीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को भी कायाकल्‍प अवार्ड मिला है। इसमें नगरीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मगहर को 86.45 अंक मिले हैं तथा उसे इस श्रेणी का दूसरा पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है। इस स्‍वास्‍थ्‍य इकाई को 1.5 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं नगरीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कांशीराम आवास को सान्‍त्‍वना पुरस्‍कार के रुप मे 50 हजार रुपए का पुरस्‍कार मिला है।

No comments