बिक्रीकर के सर्वे छापे के विरोध में हुए आंदोलन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बिक्रीकर के सर्वे छापे के विरोध में हुए आंदोलन


 कानपुर,26 मई 1979  को लखनऊ में  बिक्रीकर के सर्वे छापे के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान शहीद हुए स्व हरिश्चंद्र अग्रवाल की 43 वी पुण्यतिथि के तहत उनके बलिदान  को कोपरगंज में  संकल्प दिवस के रूप में मनाकर वरिष्ठ व्यापारियों व समाजसेवियो में गोल्डी मसाले के प्रबंध निदेशक ,सर्राफा कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ,प्रेस्टिज पेंट के मालिक ,ऑयरन एंड हार्डवेयर एसो के चेयरमैन सहित समाजसेवी डॉ को पगड़ी , माला पहनाकर व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया ,कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों व किसानों के हित मे एक संशोधन के साथ कृषि कानून लागू कराने व वाणिज्यकर विभाग और फ़ूड विभाग के उत्पीड़न के विरोध करने का संकल्प लिया गया।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में 26 मई 1979  को लखनऊ में  बिक्रीकर के सर्वे छापे के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान शहीद हुए स्व हरिश्चंद्र अग्रवाल की 43 वी पुण्यतिथि के तहत उनके बलिदान  को कोपरगंज में  संकल्प दिवस के रूप में मनाकर वरिष्ठ व्यापारियों व समाजसेवियो में देश के प्रसिद्ध गोल्डी मसाले के प्रबंध निदेशक उद्योगपति सुरेंद्र गुप्ता ,सर्राफा कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र बब्बू ,उद्योगपति प्रेस्टिज पेंट के मालिक गिरिराज किशोर अग्रवाल ,ऑयरन एंड हार्डवेयर एसो के चेयरमैन वरिष्ठ व्यापारी मेघराज अरोड़ा सहित कोरोनाकाल में मरीजो व ज़रूरतमंदों का मुफ्त इलाज करने वाले समाजसेवी डॉ अमरजीत सिंह को पगड़ी , माला पहनाकर व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि  मंडी समिति के द्वारा प्रत्येक ज़िले में लकड़ी के अलग कीमतें निर्धारित करने से जी एस टी इनवॉइस से भिन्नता हो रही है इस वजह से मंडी समिति लकड़ी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है और ऑनलाइन 9 आर प्रपत्र व्यापारी के मूल्यों से न जारी होकर मंडी समिति के अधिकारी निर्धारित कर रहे है इस वजह से मंडी समिति लकड़ी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है इसे दूर करना होगा ।

    संकल्प दिवस में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, ज़िला संयोजक राजे गुप्ता,महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व कमल त्रिपाठी ,युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, संग़ठन महामंत्री चन्द्राकर दीक्षित ,आलोक श्रीवास्तव,अब्दुल वाहिद,विनायक पोद्दार,अजय शर्मा,अरविंद गुप्ता,राजेन्द्र शुक्ला, अनुराग जायसवाल, तुषार यादव,,मो ताहिर आदि थे।


No comments