नौजवान सभा का निजीकरण, बेरोजगारी व ललितपुर की घटना के विरोध में ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नौजवान सभा का निजीकरण, बेरोजगारी व ललितपुर की घटना के विरोध में ज्ञापन

 


कानपुर, भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) कानपुर के साथियो ने प्रदेश कमेटी के आह्वान पर महंगाई, बेरोजगारी, सेना में संविदा में भर्ती, संविदा और ठेके में काम कर रहे कर्मचारियों के नियमितीकरण, ललितपुर में युवती के साथ बलात्कार के दोषी और पीड़ित युवती के साथ थाने के इंस्पेक्टर द्वारा बलात्कार की घटना पर आरोपितों के ऊपर दण्डात्मक करवाई, परीक्षा फार्म निःशुल्क करने इत्यादि मांगों को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया!

ज्ञापन देने मे बिनोद पाण्डेय(अध्यक्ष), चमन खन्ना (महामंत्री), अमित केशरवानी (कोषाध्यक्ष), एड0 जाफर आबिद, अरविन्द गुप्ता, सनी खन्ना, अमित शुक्ला, रंजीता खन्ना, उमाकांत विश्वकर्मा, हरभजन, छोटू आदि साथी उपस्थित थे!


No comments