अवैध कब्जा के विरुद्ध के प्रशासन का चला डंडा, थाने की भूमि को अवैध कब्जे से कराया गया मुक्त
बलरामपुर ओअवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत अवैध कब्जे के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जारी है।
उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा ने बताया ग्राम गैड़ास बुजुर्ग परगना व तहसील उतरौला में थाने की भूमि गाटा संख्या-237, कुल भूमि-0.0337 हे॰ पर पक्का निर्माण कराकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था।
उप जिलाधिकारी उतरौला ने बताया कि थाने की भूमि का सीमांकन कराकर राजस्व टीम के साथ पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर पक्के निर्माण को गिरा कर थाने की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
Post a Comment